समाज संसार

वक्फ प्रबंध कमेटी की आय का 50 प्रतिशत हिस्सा मुस्लिम छात्रों की शिक्षा पर होगा खर्च

“पढ़ो पढ़ाओ एवं मुल्क की तरक्की में भागीदार बनो योजना“ के लिए हुआ कमेटी का गठन

उज्जैन। प्रदेश के वक्फों की प्रबंध कमेटियों की आय का 50 प्रतिशत शिक्षा पर व्यय करने के उद्देश्य से “पढ़ो पढ़ाओ एवं मुल्क की तरक्की में भागीदार बनो योजना“ चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाली वक्फ संपत्तियों से प्राप्त होने वाली आय की 93 प्रतिशत राशि में से आवश्यक व्यय के पश्चात 50 प्रतिशत राशि का उपयोग संबंधित जिले के गरीब मुस्लिम छात्रों की शिक्षा पर व्यय करने हेतु कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी में फैज़ान खान सदस्य मप्र वक्फ बोर्ड एवं अध्यक्ष वक्फ मस्जिद एवं मदार साहब, मुसतकी शैख बड़ी मस्जिद कलन्दरी, इल्यास शैख़ बड़ी मस्जिद मिल्कीपुरा, शारिक मोहम्मद जामा मस्जिद उज्जैन, रफीक खान चिम्टे का बाड़ा, अमजद खान दरगाह मुग्रीस उददीन, वाजिद खान मस्जिद सारवान, कलीम सैठ लाल मस्जिद शामिल हैं। मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने बताया कि मुस्लिम गरीब छात्र-छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं और वे आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं परन्तु उनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर है, ऐसे छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जानी है। छात्रवृत्ति कक्षा 11वीं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं तथा नीट आदि की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को मदद के रूप में जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर भौतिक सत्यापन के पश्चात उनकी इन्टीटूयूट को बैंकिंग के माध्यम से दी जाएगी। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन फॉर्म एवं विस्तृत जानकारी मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा बनाये गये जिला इकाई कार्यालय मदार गेट कॉम्प्लेक्स, तोपखाना, उज्जैन प्रथम मंज़िल से कार्यालयीन समय प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 23/12/2024 है। विस्तृत जानकारी के लिए फैज़ान खान निर्वाचित सदस्य मप्र राज्य वक़्फ़ बोर्ड से दूरभाष 9691232299 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times