धर्म-अध्यात्म
बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर होगा एक हजार लड्डुओं से हवन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक वर्ष का सफलतम अद्वितीय कार्यकाल पर होगा आयोजन
![](https://kanaktimes.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-2-1.jpg)
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक वर्ष के सफलतम अद्वितीय कार्यकाल पर बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी पर एक हजार लड्डुओं से हवन होगा।
गादीपति पं चंदन गुरु ने बताया कि धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में सदैव सलग्न परम हनुमंत भक्त मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी उज्जैन पर बाबा गुमानदेव हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए 13 दिसम्बर शुक्रवार को दोपहर 4 से 6 में एक हजार लड्डुओं से हवन किया जाएगा और देश प्रदेश की उन्नति के लिए बाबा गुमानदेव हनुमान जी से प्रार्थना की जाएगी।