समाज संसार
दीपज्योति वेलफेयर सोसाइटी की सेवा को मिला सम्मान
उज्जैन। 68वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता में दीपज्योति वेलफेयर सोसाइटी को सहयोग एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए उज्जैन जिला क्रीड़ा अधिकारी पी.एल. शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
दीपज्योति वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष दीपक जैन के अनुसार इस अवसर पर मलखंब फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के संस्थापक सदस्य सुभाष जैन, दिलीप जैन, द्रोणाचार्य अवॉर्डी योगेश मालवीय, विश्वामित्र अवॉर्डी मोहनलाल बंबोरिया एवं डायरेक्टर चेतन अहिरवार सहित संस्था सदस्य उपस्थित रहे।