वीरांगना देवी मां पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव में कीर समाज ने रचा इतिहास
एकजुट रहेंगे तो समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा -उधम सिंह कीर
उज्जैन। मध्य प्रदेश में कीर समाज युवा महासभा सांवेर व वीरांगना मां पूरी बाई कीर स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष चांदना मोनिका मार्बल व मित्र मंडल द्वारा समाज की वीरांगना देवी मां पुरीबाई कीर का 313वॉं जन्मोत्सव उत्साह, जोश व धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें उज्जैन से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रातः 9 बजे सांवेर मप्र से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो खंडेलवाल पेट्रोल पंप से होकर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई उल्टे हनुमान जी मंदिर परिसर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इससे पूर्व शोभायात्रा में मां पूरीबाई की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैंड व डीजे चल रहे थे जिस पर चल रहे क्षत्रीय और वीरों के गीत जो सभी में उत्साह का संचार कर रहे थे। शोभा यात्रा में जोशीले गीतों पर व ढोल की थाप पर समाज बंधु खुशी में नाचते हुए जब तक सूरज चांद रहेगा पूरी बाई का नाम रहेगा। कीर समाज जिंदाबाद, जय जय सियाराम के गगन भेदी नारे लगाए समाज बंधु चल रहे थे। शोभा यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कीर समाज अध्यक्ष उधम सिंहजी कीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर जी कीर बटोही, उज्जैन धर्मशाला के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश जी कीर हामुखेड़ी, कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना नीमच, भंवरलाल कीर मोरवन, जाबाज युवा प्रमोद जी कीर, जगदीश जी कीर जलकोटी, धनराज कीर मदद आदि का सांवेर मां पूरीबाई जन्मोत्सव समिति द्वारा पुष्पमाला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र कीर समाज के अध्यक्ष उधम सिंह कीर ने मां पूरीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला और आयोजन कर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई दी उन्होंने कहा एकजुट रहेंगे तो समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा । इसी तरह शंकर सिंह कीर बटोही, मनीष चांदना नीमच, जगदीश जी जलकोटी, प्रमोद कीर आदि ने भी संबोधित किया। संचालन विशाल कीर ने किया व आभार मुकेश कीर ने व्यक्त किया। रैली में सैकड़ों गणमान्यजन व समाज बंधु उपस्थित रहे। जगह जगह हुई पुष्प वर्षा में अन्य समाज के लोगो ने भी बढ़चढकर शोभायात्रा का स्वागत किया। ज्ञात रहे श्याम जी चौहान के मार्गदर्शन में मुकेश कीर, धीरज कीर, मनोज कीर राजौदा एवं पूरी टीम के द्वारा मां पूरीबाई कीर जन्मोत्सव के ऐतिहासिक सफल आयोजन की विशेष तैयारी की थी। उसी का परिणाम रहा कि शोभा यात्रा ऐतिहासिक सफल रही।
इसी तरह दोपहर 1 बजे इंदौर में मां पूरीबाई जन्मोत्सव के अवसर पर वीरांगना मां पूरीबाई कीर स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष चांदना मोनिका मार्बल इंदौर व टीम द्वारा आयोजित विशाल वाहन रैली निकाली जो इंदौर में बड़े गणपति से पितृ पर्वत तक करीब 11 किलोमीटर से अधिक तक विभिन्न मार्गों से होकर निकली। वाहन रैली ने इतिहास रच दिया। रैली दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई और शाम 5 बजे समारोह स्थल पहुंची इतने बड़े स्तर पर आयोजित वाहन रैली में कीर युवा जोश व उत्साह से लबरेज नजर आ रहे थे। वहीं सबसे आगे चल रहे डीजे पर बज रहे देश भक्ति और ओजस्वी गीतों से वाहन रैली में चल रहे समाज बंधुओ में उत्साह व जोश का संचार हो रहा था। हाथों में केसरिया ध्वज और उस पर लिखा क्षत्रिय कीर समाज सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सैकड़ों दो पहिया वाहन के साथ ही 70 के लगभग बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन की निकाली गई विशाल वाहन रैली ने इतिहास रच दिया। रैली जहां से भी गुजरी पूरे रस्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कई जगह नाश्ते का भी प्रबंध रहा। वाहन रैली में कई जगह उत्साह व जोश का ऐसा माहौल बना की समाज बंधु अपने आप को नाचकर खुशी का इजहार करने से नहीं रोक पाए। ढोल की थाप पर मादल थाप पर समाज बंधु निमाड़ी नृत्य कर खुशी का इजहार कर रहे थे। जगह जगह गगनभेदी लग रहे जयकारों से जिस क्षेत्र से वाहन रैली निकली उस क्षेत्र में मां पूरीबाई नाम का गुंजायमान हो गया। जब तक सूरज चांद रहेगा पूरी बाई का नाम रहेगा। कीर समाज जिंदाबाद, जय जय सियाराम के गगन भेदी नारे लगाए समाज बंधु चल रहे थे। इंदौर में पहली बार निकली वाहन रैली ने इतिहास रच दिया। दुगने उत्साह से वाहन रैली निकाली गई। वीरांगना मां पूरीबाई कीर स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष चांदना मोनिका मार्बल इंदौर के नेतृत्व में वाहन रैली में मध्य प्रदेश कीर समाज अध्यक्ष उधम सिंहजी कीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर जी कीर बटोही, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सज्जन सिंह आंकड़े, कमल कीर विधानसभा, गंगाराम कीर रायसेन, उज्जैन धर्मशाला के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश जी कीर हामुखेड़ी, कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना नीमच, भंवरलाल कीर मोरवन, जाबाज युवा प्रसिद्ध समाज सेवी प्रमोद जी कीर, जगदीश जी कीर जलकोटी, धनराज कीर मदद, कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चाँदना नीमच, इंदौर के प्रसिद्ध समाज सेवी राजेंद्र सिंह चौहान, भंवरलाल कीर, बंशीलाल की, मनोहर कीर, बापूलाल कीर, जितेंद्र चौहान, सीताराम चौहान, गोकुल कीर, कमल सिसोदिया, धर्मवीर सिंह कीर, योगेश दायमा,विष्णु सोलंकी, मोहन ठेकेदार, कृष्णा चौहान सहित हजारों की संख्या में समाज बंधु की प्रमुख उपस्थित में निकाली गई। वाहन रैली में कीर युवाओ ने उत्साह के साथ पूरी मॉ का जन्मोत्सव मनाया, जगह जगह खूशी में युवा झूमते नजर आये और जमकर नृत्य किया। वही पूरे मार्ग में कीर समाज जिंदाबाद, जब तक सूरज चांद रहे पूरी मॉं का नाम रहेगा आदि के गगनभेदी नारे लगाये जा रहे थे। रैली में सबसे आगे डीजे वाहन चल रहा था जिस पर चल रहे ओजस्वी व धार्मिक गीत कीर युवाओं में नए जोश का संचार कर रहे थे। रैली के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में स्वागत भाषण मनीष चांदना मोनिका मार्बल इंदौर ने दिया वही मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कीर समाज अध्यक्ष उधम सिंहजी कीर ने वीरांगना मां पूरीबाई कीर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एकजुट रहेंगे तो समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। इसी तरह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर जी कीर बटोही, उज्जैन धर्मशाला के नव नियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश जी कीर हामुखेड़ी, कीर युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना नीमच, जाबाज युवा प्रमोद जी कीर, जगदीश जी कीर जलकोटी, धनराज कीर मदद आदि
ने संबोधित करते हुए वीरांगना पूरीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला । सभी ने कहा कि कीर समाज की शान पुरी मॉ कीर समाज के लिये आस्था का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में आना सभी के सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कीर पूरी मॉं देशभर के समस्त कीर समाजजनों की आस्था का प्रतीक है। हम सभी का ऐसा प्रयास रहेगा कि आने वाले जन्मोत्सव पर पूरे मप्र के घर घर में वीरांगना मां पूरीबाई का जन्मोत्सव मनाया जाए ऐसा प्रयास किया जाएगा । मां पूरी बाई कीर, कीर समाज की शान है। इसी तरह सभी वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने की भी बात कही।
वाहन रैली की खास बात यह रही कि रैली में महिलाओं ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया। वहीं वीरांगना मां पूरीबाई का वेश धारण करने वाली बालिकाओं का आयोजन कर्ताओं द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष चांदना मोनिका मार्बल इंदौर व कमल कीर विधानसभा ने किया वही आभार मनीष चांदना नीमच ने व्यक्त किया।