शैक्षणिक संस्थानों में नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना आज की आवश्यकता : कुलगुरु
छात्रों को नवाचारक स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए किया प्रेरित
![](https://kanaktimes.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-11-at-18.53.10-780x470.jpg)
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान, इन्क्यूबेशन केंद्र और यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम उज्जैन चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को नवाचारक स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यशाला के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने छात्रों को युवा उद्यमिता, नवाचार और तकनीकी विकास के साथ उद्यमों को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि इस वैश्विक युग में युवा अपने विचारो को साकार करे एवं उद्यम स्थापित कर दुसरो के लिए भी रोजगार के अवसर उत्पन्न करें। कुलगुरु ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन न केवल युवाओं में नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि विक्रम विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन केंद्र को क्षेत्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में स्थापित करने में भी सहायक रहेगा। स्वागत भाषण संस्थान के आचार्य एवं संकायध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को नवाचार और उद्यमशीलता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस प्रकार के आयोजनों की प्रासंगिकता एवं महत्व को समझाया। यंग एंटरप्रिनोयोर फोरम के उज्जैन चैप्टर के प्रतिनिधि डॉ. अनय मिश्र, शुभम सूर्या, अनिरुद्ध आंजना, दीक्षा यादव ने भी छात्रों को स्टार्ट-अप से सम्बंधित अनेको प्रश्नों का समाधान किया। तकनिकी सत्र में शुभम सूर्या ने “युवा उद्यमिता में संभावनाएं” विषय को अनेक प्रेरक जानकारियों के साथ प्रसुस्तीकरण दिया। अर्बन-एआई स्टार्टअप के फाउंडर अनिरुद्ध आंजना ने “स्टार्ट अप केसे प्रारंभ करे” विषय को विस्तार से समझाया। डॉ. अनय मिश्र, प्रखर एवं दीक्षा यादव ने छात्रों के साथ अपने अनुभव और विचार साझा किए एवं यंग एंटरप्रिनोयोर फोरम के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली और नवोदित उद्यमियों को प्रदान किए जाने वाले अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान आगामी “यंग एंटरप्रिनोयोर फोरम समिट”, जो 21 व 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, के लिए उपस्थित छात्रों का पंजीयन भी किया गया। इस समिट में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा विविध सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जो युवा उद्यमियों के लिए मार्गदर्शक साबित होंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीतिका सिंह ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र, संकाय सदस्य और उद्यमिता में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।