समाज संसार

विपत्ति के समय साथियों के परिवारों की दीपावली मनाने घर पहुंचे कर्मचारी

आर्थिक सहायता के साथ फल, मिठाई भेंट की, मनोबल बढ़ाया

उज्जैन। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आउटसोर्स कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष गुलशन मंसूरी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, आउटसोर्स कर्मचारी संघ, शिक्षा विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एवं विद्युत मंडल आउटसोर्स कर्मचारी, धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय कर्मचारी मिलकर अपने उन कर्मचारी साथियों के निवास पर पहुंचे जो दुर्घटना के शिकार हो गए या जिनका निधन हो गया। दीपावली के एक दिन पूर्व सभी ने मिलकर अपने साथी परिवार की आर्थिक रूप से मदद के साथ ही उनका मनोबल बढ़ाने का भी काम किया।
गुलशन मंसूरी ने बताया कि उज्जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व कर्मचारी हेमराज बैंडवाल का निधन हो गया था। उनके निवास पर जाकर फल मिठाई एवं 5000 की राशि उनके परिवार को भेंट की। साथ ही धन्वंतरी चिकित्सालय पंचकर्म उज्जैन में कार्यरत भारती श्रॉफ जिनका कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था, ऑपरेशन होने के बाद भी सुधार नहीं है। उनके निवास पर जाकर कर्मचारी संघ ने फल मिठाई एवं 5001 रुपए की राशि भेंट की। कर्मचारी संघ को भारती श्राफ के द्वारा बताया गया कि जिस कंपनी के माध्यम से धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत थी उसके द्वारा ईएसआईसी कार्ड जनरेट नहीं करने के कारण मेडिकल सुविधा एवं वेतन से वंचित हो गई हैं। भारती श्राफ के पति की मौत हुए 7 वर्ष हो चुके हैं। किराये के मकान में जीवन यापन कर रही भारती श्राफ के पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है। वही स्वर्गीय हेमराज बैंडवाल की पत्नी ने बताया कि उज्जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा पति की मृत्यु के दौरान मुझे कार्य पर रखने के लिए कहा गया था परंतु आज दिनांक तक कोई पत्र मुझे प्राप्त नहीं हुआ जिससे आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है, किराये के मकान में लोगों से कर्ज लेकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। कर्मचारी संघ के माध्यम से पेंशन शुरू करवाई गई है परंतु उसमें गुजर बसर होना मुश्किल है। कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि संघ प्रयासरत है। जल्द ही भारती श्राफ को वेतन एवं बीमा की राशि दिलवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है एवं स्वर्गीय हेमराज बैंडवाल की पत्नी को नौकरी भी पॉलिटेक्निक कॉलेज उज्जैन में नौकरी भी दिलवाई जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर, तहसील अध्यक्ष राजीव सिंह सिंगर, कर्मचारी नेता घनश्याम जोशी, आउटसोर्स कर्मचारी संघ संभागीय अध्यक्ष गुलशन मंसूरी, उपाध्यक्ष वर्षा कछवाय, सचिव अलीम पठान, अनस खान सहित, कर्मचारी साथी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times