धर्म-अध्यात्म
रामायण केंद्र उज्जैन इकाई प्रतियोगिता में अव्वल रही बालिकाओं का किया सम्मान
तुलसी जयंती पर “रामायण के विभिन्न पात्रों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता“ पर हुई थी प्रतियोगिता

उज्जैन। रामायण केंद्र उज्जैन इकाई ने पिछले दिनों तुलसी जयंती पर “रामायण के विभिन्न पात्रों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता“ विषय पर शहर के विभिन्न स्कूलो में व्याख्यान प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
इस प्रतियोगिता का अंतिम निर्णायक चयन हिंदी और रामचरित विभाग सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में किया गया। निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र शर्मा, प्रो. जगदीश शर्मा, प्रो. गीता नायक, प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज माधव कॉमर्स एंड आर्ट्स कॉलेज दर्शशास्त्र विभाग की प्रो. शोभा मिश्रा, प्रो. जफर महमूद थे। अंतरविद्यालयीन प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इनमें आलोक हॉयर सेकेंडरी स्कूल से तीन छात्रा क्रमशः प्रथम दिव्यांशी दुबे, द्वितीय तृप्ति चौहान और तृतीय माही ठाकुर का चयन हुआ। रामायण केंद्र उज्जैन के संयोजक डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि व्याख्यान प्रतियोगिता का विचार, सनातन, आध्यात्म और दर्शन के लिए समर्पित वरिष्ठ समाजसेवी हरि सिंह यादव और उनकी रजिस्टर्ड संस्था श्री हरि आध्यात्मिक सनातन सेवा संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर तुलसी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता में अंतिम चयन के बाद तीनों छात्राओं को संत श्री राज्यसभा सांसद उमेशनाथ जी महाराज, हरिसिंह यादव और मुकेश पाटीदार ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भव्य आयोजन ओम नमः शिवाय जाप के साथ सम्मानित और पुरुस्कृत किया। हरि सिंह यादव ने बताया कि उज्जैन में नित्य धर्म धारा बहती है, बच्चों के जोड़ने की यह हमारी पहल है जो हमेशा चलती रहेगी। स्कूल के डायरेक्टर रामसिंह मंडलोई, लीना कुशवाह के प्रयास सराहनीय रहे। स्कूल की छात्राओं की इस उपलब्धि पर पूरे स्टॉफ ने छात्राओं को शुभकामना दी।