KT खबर
पूर्व सैनिकों ने कहा दुश्मनों का सर्वनाश करने के लिए पुनः ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए तैयार
जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को भी विश्वास दिलाया युद्ध के हालत में पूर्व सैनिक आंतरिक सुरक्षा संबंधी मामले में भी सहयोग करने के लिए तत्पर

उज्जैन। उज्जैन संभाग पूर्व सैनिक संगठन के जाबांज पूर्व सैनिकों ने देश के रक्षा मंत्री के साथ साथ उज्जैन प्रशासन को आश्वस्त कराया कि अगर युद्ध लंबा चलता है तो संगठन के पूर्व सैनिक हर तरह की परिस्थितियों में देश और प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। जरूरत पड़ने पर अगर सेना की यूनिटों द्वारा युद्ध के लिए रिकॉल किया जाता है तो संगठन का प्रत्येक पूर्व सैनिक दुश्मनों का सर्वनाश करने के लिए अपनी ड्यूटी पुनः ज्वाइन करने के लिए तैयार है। साथ ही उज्जैन जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को भी विश्वास दिलाया कि देश में युद्ध जैसे हालत में संगठन के पूर्व सैनिक आंतरिक सुरक्षा संबंधी मामले में शासन एवं प्रशासन का हर तरह से सहयोग करने के लिए तत्पर है।
9 मई को उज्जैन संभाग पूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा संगठन के अध्यक्ष सूबेदार कमल सोनी (सेवा निवृत) के नेतृत्व में उज्जैन जिले के सभी पूर्व सैनिकों की और से रक्षामंत्री, भारत सरकार राजनाथ सिंह के नाम एक पत्र जिलाधीश रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन विष्णु दत्तशर्मा को सोपा गया। पत्र सौंपने के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मोयल, सचिव रवि प्रताप सिंह भदोरिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, सयुक्त सचिव अनिल तोमर, सह सचिव सवाई सिंह शेखावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन विष्णु दत्त शर्मा, कर्नल प्रदीप सिंह, मेजर कविता चौधरी, खगेंद्र सिंह जादौन, विजय पाल, हरचरण सिंह मल्होत्रा, सुरेश सिंह बेस, महेंद्र कुमार अमृत्यतिया, कोस्तुभ वार्ड, बने सिंह मालवीय, भगत सिंह जाट, रामबाबू सिंह भदोरिया, दिलीप बामनिया, मुकेश नायक, मनोज शर्मा, ओमप्रकाश कारपेंटर, कैलाश सेन, जयंत जोशी, सुनील त्रिवेदी, प्रवीण शर्मा, विशाल निंबालकर, प्रशांत राव, ब्रज कुमार तिवारी, गुड्डू पटेल, सुरेंद्र सिंह भाटी, करन शाक्य, तेज प्रकाश यादव, लखन सिंह जादौन, संदीप शर्मा, राजेन्द्र सिंह पवार उपस्थित थे। पत्र में लिखा गया कि पाक द्वारा नापाक इरादे से 22 अप्रैल को पहलगांव में जो मासूम लोगों की धर्म पूछ कर नृशंस हत्याएं की गई। उसका बदला भारतीय सेनाओं द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 7 मई को ले लिया गया है। भारत के करारे पलटवार से पाकिस्तानी सेना एवं हुक्मरान आतंकी ठिकानों के ध्वस्त होने एवं 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने से बौखलाए हुए हैं। पाक द्वारा भारतीय ठिकानों पर मिसाइलों एवं ड्रॉन द्वारा हमले किए जा रहे हैं। हमारी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा उनको नष्ट कर पाक ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है।



