वसंत विहार सांस्कृतिक मंच के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
9 दिनों तक बच्चे सीखेंगे लाठी चलाना, जूडो कराटे, रोड फाइट

उज्जैन। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 17 मई से नौ दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर वसंत विहार सांस्कृतिक मंच द्वारा श्री राम मंदिर परिसर में शुभारंभ किया गया।
मंच के कोषाध्यक्ष मुकेश कुम्भकार ने बताया कि आज के वर्तमान युग में टीवी और मोबाइल से बच्चों को दूर रखकर शारीरिक व मानसिक रूप से बच्चों का विकास व आत्म रक्षा से संबंधित खेल लाठी चलाना, जूडो कराटे, रोड फाइट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम दिवस लगभग 50 बच्चों के द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंच के अध्यक्ष राजेंद्र परब द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के वरिष्ठजन जेपी शर्मा, जेएस पांडेय, लोकेंद्र सिंह बैस, देवेंद्र राय, उल्लास बक्शी, अनिल रावेरकर, नरेंद्र चौरसिया, दिलीप देवड़ा, रमेश कुमावत, डॉ महेश शर्मा उपस्थित रहे। 25 मई तक चलने वाले इस शिविर में देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति की अध्यक्ष करुणा शितोले द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जी के जायसवाल द्वारा किया गया।



