25 अगस्त को निकलेगी बाबा रामदेवजी की शाही सवारी
बाबा रामदेवजी मंदिर में होगी महाआरती, महाप्रसादी

उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने कोट मोहल्ला स्थित यादव धर्मशाला के पास प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर से प्रतिवर्षानुर इस वर्ष भी बाबा रामदेवजी की शाही सवारी निकाली जाएगी।
मेवाड़ा भांबी समाज जन कल्याण समिति अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा ने बताया कि 25 अगस्त सोमवार को शाम 4 बजे भादवा महीने की बड़ी दूज पर परंपरानुसार 41 सालों से लगातार शाही सवारी बाबा रामदेवजी की निकाली जाती है। इस वर्ष भी निकलने वाली सवारी में घोड़े, 10 ध्वज, ढोल बैंड, बाजे, ताशे, जांबाज, बग्घी सहित हजारों की संख्या में समाजजन शामिल होंगे। पालकी में प्रसाद वितरण किया जाएगा। सवारी मार्ग कोट मोहल्ला, महाकाल मंदिर के सामने से प्रारंभ होगी जो चौबीस खंबा माता मंदिर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक होते हुए बेगमबाग रोड़ से स्मार्ट पार्किंग महाकाल थाने से पुनः बाबा रामदेवजी मंदिर आएगी। शाम 7 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसादी वितरण होगी। मेवाड़ा भांबी समाज जन कल्याण समिति अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा ने सभी समाजजनों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर सवारी को भव्य रूप देकर बाबा रामदेवजी का आशीर्वाद लें।



