धर्म-अध्यात्म
1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब साध हथंगे वालों का मेला 9-10 मई
साई पुरुषन राम साहिब दरबार से निकलेगी शोभायात्रा, कलश यात्रा

उज्जैन। 1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब साध हथंगे वालों का मेला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार-शनिवार 9-10 मई को दरबार साध पुरसनाराम साहिब (स्वामी पुरसनाराम धाम), ब्राह्मण गली, अब्दालपुरा में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
सेवक दीपक राजवानी ने बताया कि शुक्रवार 9 मई को सुबह 8 बजे झण्डा चढ़ेगा तत्पश्चात सुबह 9 बजे शोभायात्रा एवं कलश यात्रा साई पुरुषन राम साहिब दरबार से प्रारंभ होकर अब्दाल पूरा, खजूर वाली मस्जिद, गीता कॉलोनी भगवान झूलेलाल मंदिर होते हुए स्वामी लीला शाहधाम सिंधी धर्मशाला गीता कॉलोनी पर समाप्त होगी। जगह-जगह मंच लगाकर कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा में साध मुकेश जयपुर वाले संत जन भी पैदल चलेंगे। शाम को 7 से 9 संझाशेवा एवं रात को 11 से 2 बजे भजन सत्संग का आयोजन होगा। शनिवार 10 मई को शाम को 7 से 9 संझाशेवा तथा रात को 11 से सुबह 5 बजे तक भजन सत्संग का आयोजन होगा। वहीं रविवार 11 मई सुबह पल्लव के पश्चात मेले का समापन होगा। संत एवं मशहूर कलाकारों के साथ साईं कृष्णा इवेंट एंड म्यूजिकल आर्केस्ट्रा ग्रुप, गोधरा (विनोद वीरवानी), साध गुरमुखदास, इन्दौर एवं अन्य गुणी ज्ञानी भी मेले की शोभा बढ़ाएंगे। भजन-सत्संग स्वामी पुरसनाराम धाम दरबार साध पुरसनाराम साहिब के सामने ब्राह्मण गली, अब्दालपुरा में होगा। दरबार पुरसनाराम साहिब सेवा मण्डल, साध मुकेश साध राधाकिशन साहिब जयपुर ने इस अवसर पर आकर तन-मन-धन से सेवा करके सत्संग का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।