एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता मयंक जोशी का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया सम्मान
डॉ मोहन यादव से अनुरोध किया, उज्जैन में समुचित खेल उपकरण की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो 1 वर्ष के अंदर ही वर्ल्ड में उज्जैन तिरंगा लहराएगा

उज्जैन। 5 से 14 जुलाई तक हिमेजी (जापान) एशिया-अफ्रीका पेसिफिक अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप मे स्कॉट में 320 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 157.5, डेडलिफ्ट में 300 किलोग्राम कुल 777.5 वजन लिफ्ट कर स्क्वाड में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा कर जापान में तिरंगा लहराने वाले उज्जैन की खेल प्रतिभा मयंक जोशी का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्मान किया।
उज्जैन जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह यादव एवं सचिव कमल नंदवाना ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मयंक जोशी एवं टीम बॉडीबिल्डिंग पावरलिफ्टिंग को आमंत्रित कर मयंक जोशी का विशेष रूप से अभिनंदन कर हौसला अफजाई की। डॉ मोहन यादव से राष्ट्रीय निर्णायक बॉडीबिल्डिंग शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने अनुरोध किया कि यदि उज्जैन में समुचित खेल उपकरण की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो 1 वर्ष के अंदर ही वर्ल्ड में उज्जैन तिरंगा लहराएगा। डॉ. मोहन यादव ने शीघ्र ही खिलाड़ियों के हितार्थ खेल सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व मिस्टर इंडिया जितेन्द्रसिंह कुशवाह, इंजी. गजेंद्र मेहता, संस्था कोषाध्यक्ष नरेंद्र मालवीय, सहसचिव आनंद सोलंकी, अभिषेक राठौर, अजय जाधव, लखन पोरवाल, फईम उस्मानी द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ और आकर्षित दुपट्टा पहनकर अभिनंदन किया गया।