पाठशाला
’वर्णागम शिविर’ में संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक-भ्रमण
विद्यार्थियों को राजस्थान की फड़ शैली के चित्रांकन के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की

उज्जैन। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत साहित्य विभाग द्वारा कालिदास अकादमी में 17 से 24 फरवरी तक आयोजित ’वर्णागम शिविर’ में विद्यार्थियों के लिये शैक्षणिक-भ्रमण का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि संस्कृत और चित्रकला का घनिष्ठ सम्बन्ध है। विद्यार्थियों को प्राचीन भारतीय कलाओं के बारे में जानने और सीखने के लिये प्रेरित करने हेतु इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। आयोजन में अकादमी की उपनिदेशक डॉ. योगेश्वरी फिरोजिया और राजस्थान से आये चित्रकारों ने उपस्थित विद्यार्थियों को राजस्थान की फड़ शैली के चित्रांकन के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य डॉ. सदानन्द त्रिपाठी, यश शर्मा, डॉ. श्रेयस कोरान्ने, डॉ. गणेश प्रसाद द्विवेदी, डॉ. मनीष पंवार, रमाशंकर कोल, सुरितराम ध्रुव, आदित्य पंड्या सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।