समाज संसार

श्री गुजराती रामी माली समाज शिक्षा समिति ने किया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

18वें प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का भी किया सम्मान

उज्जैन। श्री गुजराती रामी माली समाज, उज्जैन की शिक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह समाज धर्मशाला, मालीपुरा में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रवि सोलंकी थे। विशिष्ट अतिथियों में प्रेमनारायण परमार (छोटू सर) अध्यक्ष श्री गुजराती रामी माली समाज (मध्यप्रदेश), दिनेश परमार प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा समिति, सत्यनारायण चौहान पार्षद, प्रेमलता ओमप्रकाश रामी पार्षद, समाज के पटेल जगदीश पटेल मौजूद रहे। अध्यक्षता समाज अध्यक्ष द्वारकाधीश चौहान ने की। अतिथियों का स्वागत शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेश चौहान ने किया। परिचय, स्वागत भाषण अनिल बारोड़ ने दिया। कार्यक्रम में समाज के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रत्येक को 7000 की प्रोत्साहन राशि समाज के सहयोगकर्ताओं द्वारा भेंट की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा निरन्तर 18 वर्षों से प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की प्रशंसा की ओर स्नेहपूर्ण में लिखित शुभ कामना संदेश भी भेजा। समारोह में समाज के कुल 85 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रोत्साहन का सशक्त माध्यम बना। समाजसेवी चिंतामन गेहलोत, पप्पू साइराम, प्रेमनारायण डोडिया, गोपाल बारोड, गोलू डोडिया, दिनेश परमार, पुरुषोत्तम विष्णु आदि अन्य का भी सम्मान मुकेश हारोड़े, मुकेश बारोड, कमल गोयल ने किया। श्री गुजराती रामी माली समाज उज्जैन एवं शिक्षा समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज के भावी निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया। संचालन पुरुषोत्तम विष्णु, विशाल चौहान, अनिल चौहान ने किया तथा आभार दिनेश परमार ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times