समाज संसार
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल ने वितरीत किया खुशियों का खजाना
वितरीत किए दीपावली हैंपर में मिठाई, नमकीन, पटाखे, सेलिब्रेशन चॉकल्ट, जूस, दीपक, मूँग दाल पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

उज्जैन। दीपावली के शुभ अवसर पर फ्रीगंज ब्रिज के नीचे बस्ती में दीपावली हैंपर का वितरण किया गया। हैंपर में मिठाई, नमकीन, पटाखे, सेलिब्रेशन चॉकल्ट, जूस, दीपक, मूँग दाल आदि जरूरतमंद बच्चो को वितरीत किए।
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष इंद्रेश अग्रवाल एवं सचिव दीपेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल बालमुकुंद अग्रवाल, शशींद्र अग्रवाल, प्रकाश हरभज़नका रहे। इस मौके पर अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष निमेष अग्रवाल, सचिव दीपक मित्तल, न्यासी विजय अग्रवाल, न्यासी संजय अग्रवाल, न्यासी जयकिशन अग्रवाल उपस्थित रहे। विशेष सहयोग राजेश अग्रवाल, शिवम् गर्ग, महेश अग्रवाल फ़िल्म, मोहित अग्रवाल, आदित्य मंगलम, नवीन गुप्ता, विशाल अग्रवाल, अवध सिंघल, आयुष चौधरी, श्लोक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अर्पित गोयल, मयंक अग्रवाल, सहज मित्तल, कृष्ण अग्रवाल, नवीन गर्ग, मोनिल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल का रहा। नवयुवक मंडल के प्रतीक अग्रवाल, पुरुषोत्तम बंसल, आदित्य बंसल, हरीश मित्तल, पवन अग्रवाल, मांगीलाल अग्रवाल, मोनिल अग्रवाल, प्रियेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, महिलाओं में वंदना अग्रवाल एवं सीमा हरभज़नका उपस्थित रहे। आभार आयुष जयकिशन अग्रवाल ने माना।