रीजन कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब गोल्ड 14 अवॉर्ड से सम्मानित
लायन डॉ. प्रिंस कुशवाहा को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड

उज्जैन। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3233 जी- 2 के रीजन-7 मेहरून के रीजन चेयरपर्सन लायन रवि बंसल की रीजन कॉन्फ्रेंस “श्रीपदा“ में लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड को रीजन में सर्वाधिक 14 अवॉर्ड प्राप्त हुए।
क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन संजय सक्सेना को लायन ऑफ द रीजन, पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन शैलेश सोनी को ज्वेल ऑफ़ द रीज़न, लायन मनोज अग्रवाल को एक्सीलेंट सपोर्टिंग लायन, लायन डॉ. प्रिंस कुशवाहा को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, लायन गौतम शाह को सर्वश्रेष्ठ सचिव, लायन डॉ हिम्मत जनागल को श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष और लायन डेरेक विलियम्स को मोस्ट इंफॉर्मेटिव लायन ऑफ द रीजन अवार्ड प्राप्त हुआ। गोल्ड क्लब द्वारा संचालित सिग्नेचर प्रोजेक्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ सिग्नेचर सेवा गतिविधि अवॉर्ड, रीजन का श्रेष्ठ क्लब अवार्ड, पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ. संजीव जैन एवं लायन राहुल पंड्या को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम संचालन और लायन संजय सक्सेना को बेस्ट पिन कलेक्शन अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ सक्सेस स्टोरी वीडियो लीडरशिप और सक्सेस स्टोरी वीडियो फोटो एलबम आदि के अवार्ड मुख्य अतिथि पीएमजेएफ लायन कुलभूषण मित्तल और विशेष अतिथि पूर्व गवर्नर लायन भगवान दास ऐरन, लायन आर जी पाठक द्वारा प्रदान किए गए। लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड की इस उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट के लायन लीडर्स ने बधाई दी।



