
उज्जैन। मां दिवस पर विचार क्रांति साहित्य मंच द्वारा आयोजित स्नेह काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ पुष्पा चौरसिया का सारस्वत अभिनंदन किया गया।
आदिनाथ कार्यालय फ्रीगंज में काव्य संध्या का आयोजन लघुकथाकार संतोष सुपेकर के विशिष्ट आतिथ्य एवं वरिष्ठ गीतकार सुगनचंद जैन की अध्यक्षता में किया गया। विचार क्रांति साहित्य मंच के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी काव्य संध्या का आयोजन किया जिसमें वरिष्ठ ओज कवि डॉ रमेशचन्द्र चांगेसिया, हास्य-व्यंग्य कवि राजेंद्र जैन, भारती जैन, संगीता तल्लैरा, तरुण उपाध्याय, राकेश खेमसरा, नवोदित युवा कवि राहुल मिश्रा, हर्ष सैनी, अमित जैन, हरदीप दायले आदि कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से मां ओर मातृभूमि की वंदना से प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर डॉ पुष्पा चौरसिया ने अपनी रचित पुस्तकें सभी रचनाकारों को भेंट की। उपरोक्त काव्य संध्या में युवा नवोदित कवयित्री खुशबू बाफना को “छुपा रुस्तम“ अलंकरण प्रदान किया गया। काव्य गोष्ठी का संयोजन एवं संचालन अनिल पांचाल सेवक ने किया। उपस्थित सभी रचनाकारों का आभार अध्यक्ष सुगनचंद जैन ने मंच की ओर से ज्ञापित किया। जानकारी विचार क्रांति साहित्य मंच सदस्य कमल पटेल द्वारा दी गई।