मदर्स डे पर शहीद गजेंद्र सुर्वे की माता के साथ 101 माताओं का किया सम्मान
सिंदूर भेंट कर सेना के शौर्य प्रदर्शन को दिया प्रोत्साहन

उज्जैन। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा मदर्स डे पर भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में शहीद गजेंद्र सुर्वे की माता को सिंदूर भेंट कर सम्मान किया गया।
वहीं शहीद सुर्वे को “अवन्तिका परम प्रतापी सम्मान“ प्रदान किया गया। इस अवसर पर 101 माताओं का सम्मान संस्था निदेशक डॉ पल्लवी किशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनीता चौधरी, लोकेश सिंह तोमर, स्वप्निल केलकर, सिद्धार्थ भागचंदानी, एडवोकेट विजेता सोनी, अपूर्वा चौहान उपस्थित थी। यह जानकारी संस्था सचिव कुमार किशन ने दी।