नर्क चतुर्दशी पर होगा दिवाळी पहाट
इंदौर के नीलांभ नलवडे शास्त्रीय तथा उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे

उज्जैन। स्वर संवाद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था उज्जैन द्वारा पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर स्मृती दिवाळी पहाट का आयोजन नर्क चतुर्दशी, सोमवार, २० अक्टूबर को प्रातः 8 से 10 कालिदास संस्कृत अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में इंदौर के नीलांभ नलवडे शास्त्रीय तथा उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। रवींद्र किल्लेदार, निशांत शर्मा तथा विश्वास चांदोलीकर विविध वाद्य संगत द्वारा कार्यक्रम को और अधिक रंजक बनायेंगे। ’स्वर संवाद का यह आयोजन समस्त संगीत प्रेमी श्रोताओं हेतु खुला है। स्वर संवाद की अध्यक्ष डॉ. विद्या दिलीप जोशी, सचिव सोमेश्वर खेर एवं समस्त कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील अपने वार्षिक सदस्यों से की है।