KT खबर
निःशुल्क आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी, बैंक खाता, पैन कार्ड बनाने हेतु लगाया शिविर
यूएसके मानवाधिकार उज्जैन म.प्र. टीम ने वार्ड 27 में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में किया आयोजन
उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में यूएसके मानवाधिकार उज्जैन म.प्र. टीम द्वारा वार्ड 27 में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किया। इस दौरान शिविर में आए लोगों को ज्यूस वितरण भी किया गया।
अमरपूरा मस्जिद के सामने सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित शिविर में संस्था उपाध्यक्ष एडवोकेट फैसल एहमद, उपाध्यक्ष पत्रकार जावेद खान, कोषाध्यक्ष एडवोकेट अनस अंसारी, सचिव एडवोकेट अशफ़ाक मुल्तानी, संयुक्त सचिव गुलरेज अंसारी, जिला मंत्री वाजिद अली, वोटर आईडी सहायक वाहिद नागौरी, बैंक अधिकारी अंकित जैन, इकरार अंसारी, आशा कार्यकर्ता अफसाना, संस्था सहायक प्रमोद चम्पावत, शेर अली, बाबर खान, विशाल, श्री विनायक संस्था अध्यक्ष चेतन अहिरवार सहित सभी साथियों ने समाज की सेवा भाव से अपना अपना सहयोग दिया। यूएसके मानवाधिकार के संस्थापक अध्यक्ष शैहरोज़ कुरेशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।