धर्म-अध्यात्म

श्री स्वर्णगिरी पर्वत मुखारविंद चिरमिया से की स्वर्णगिरीजी की परिक्रमा

500 ग्राम वजनी चांदी का मुकुट स्वर्णगिरी महाराज को अर्पित

उज्जैन। मोक्षदायिनी एकादशी गीता जयंती के पावन पर्व पर शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्री स्वर्णगिरी पर्वत मुखारविंद चिरमिया से स्वर्णगिरीजी की परिक्रमा आरंभ हुई। जो वीर हनुमान मंदिर आक्याधागा श्री राम बालाजी धाम महू श्रीकृष्ण सुदामा धाम नारायणा होते हुए स्वर्णगिरी धाम चिरमिया पहुंचकर पूर्ण हुई।
डॉ दुर्गा शंकर पाँचाल बांदका के अनुसार प्रातः 9 बजे स्वर्णगिरी पर्वत मुखारविंद पर विशेष पूजन एवं अभिषेक हुआ एवं सिंगाजी आश्रम पुनासा डैम खंडवा से पधारे केशव चैतन्य महाराज ने श्रीमद् भागवत गीता पर प्रवचन दिए तत्पश्चात परिक्रमा आरंभ हुई। परिक्रमा का मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। परिक्रमा के नारायणा धाम पहुंचने पर राज्य सरकार द्वारा मनाए जा रहे गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष नारायणा धाम प्रबंध समिति द्वारा संत के सानिध्य में गीता उद्बोधन का विशेष आयोजन हुआ। परम आस्था और श्रद्धा के चलते नरेंद्रसिंह राजपूत निवासी मेरखेड़ी इंदौर द्वारा 500 ग्राम वजनी चांदी का एक मुकुट भी स्वर्णगिरी महाराज को अर्पित किया। आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, एसडीएम अजय हिंगे, तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button