सोनिया गांधी देश में त्याग, तपस्या और बलिदान की जीती जागती मिसाल
शहर कांग्रेस ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
उज्जैन। शहर कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म दिन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में केक काटकर और मिठाई बांटकर मनाया। सभी ने सोनिया गांधी के स्वस्थ जीवन की बाबा महाकल से प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुकेश भाटी ने अपने उद्वोधन में कहा कि श्री मति सोनिया गांधी देश में त्याग तपस्या और बलिदान की जीती जागती मिसाल है, कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आपके त्याग से प्रेरणा लेता है।
इस अवसर पर नेता प्रति पक्ष रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शाकिर भाई खालवाले, देवव्रत यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सतीश मरमट, मुजीब सुपारी, रमेश परिहार, सपना सांखला, फिरोज पठान, ईमरान खान, ओम रामी, सोनिया ठाकुर, नीलम विश्वास, रश्मि त्रिवेदी, चुन्नी लाल धैर्या, राजेंद्र राठौर, लकी ठाकुर, वरुण शर्मा, सलीम भाई, अनील देवधरे, श्याम जटिया, निलेश खुले, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, आबिद खान, जितेंद्र दुबे, कृष्णा यादव, ललीत मीणा, नरेन्द्र राव, अजय मेहता, हेमंत कोली, सत्यनारायण राठौर, फारूक भाई, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।