शीतकालीन ऋतु जब तक जारी रहेगी नेकी का वाहन चलाया जाएगा
मदर टेरेसा एवं छाया श्रीवास्तव की स्मृति में सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने चलाया नेकी का वाहन, भीषण सर्दी में जरूरतमंदों तक पहुंचाए कंबल एवं रजाई
उज्जैन। दीन दुखियों की मसीहा मदर टेरेसा एवं शिक्षाविद छाया श्रीवास्तव की स्मृति में सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दूसरे सप्ताह नेकी का वाहन टावर फ्रीगंज से चलाया गया।
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक सैयद आबिद अली मीर एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी एवं अल हिजरा टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा इस भीषण सर्दी में जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन प्रत्येक सप्ताह चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में टावर फ्रीगंज से दीन दुखियों की मसीहा मदर टेरेसा एवं शिक्षाविद छाया श्रीवास्तव की स्मृति में नेकी का वाहन शहर के विभिन्न भागों में चलाया गया। सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंदों को कंबल एवं रजाई वितरित की गई।
नेकी के वाहन का शुभारंभ शिक्षा विद सादिक मंसूरी में झंडी दिखाकर रवाना किया। शिक्षाविद मंसूरी ने अपने संबोधन में कहा कि सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी का यह कार्य अति सराहनीय है। संस्था निरंतर सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में शहर में अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। इसी कड़ी में संस्था का यह कार्य भी अन्य सामाजिक संगठनों एवं शहर के नागरिकों को भी जागरूक करेगा और प्रेरणा देगा। मार्गदर्शक इकबाल उस्मानी ने बताया कि शीतकालीन ऋतु जब तक जारी रहती है तब तक समिति द्वारा प्रत्येक सप्ताह दो महान शक्तियों के नाम से नेकी का वाहन चलाया जाएगा।
इस अवसर पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के योद्धा सैयद उस्मान हसन, डॉ. शकील अंसारी, पार्षद अनवर नागोरी, मोहम्मद फिरोज, शाकिर शेख, बाबर खान, परवेज खान, इब्राहिम हसन, निराला खान, अनुदीप गंगवार, जाहिद नूर एडवोकेट ने अध्यक्ष पंकज जायसवाल के नेतृत्व में जरूरतमंदों को कंबल और रजाई प्रदान किए। इस पुण्य कार्य में कपिल भारद्वाज, नसरीन कमर अली, जाकिर अंकल, अमरेंद्र सिंह, विनायक वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। उपरोक्त जानकारी उपाध्यक्ष पंडित दीपक पांडे एवं प्रचार सचिव चेतन ठक्कर ने दी।