KT खबर
पर्यटन सखियों के बीच महिला हिंसा पर खुली चर्चा
परिवार से पुरूष भी रहे मौजूद, 48 लोगों ने सहभागिता दी
उज्जैन। पर्यटन स्थल उज्जैन में संस्था कार्ड द्वारा महिला हिंसा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ के साथ महिला हिंसा को लेकर खुली चर्चा रखी गई। जिसमें घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर हिंसा, महिला हेल्पलाइन नंबर तथा महिला संबंधी अधिकारों से संबंधित विषयों को सम्मिलित किया गया।
इस चर्चा में पर्यटन सखियों के परिवार से पुरुष भी उपस्थित रहे। इस चर्चा में बिलिंग एक्जीक्यूटिव, कुकिंग एंड बैंकिंग तथा स्टोरी टेलर प्रशिक्षण प्राप्त पर्यटन सखियों ने भागीदारी दी। परियोजना समन्वयक अमृता चतुर्वेदी के साथ साथ डीएटीसीसी से डॉ प्रवीण जोशी, कार्ड प्रधानमंत्री कौशल केंद्र से सेंटर मैनेजर अरविंद श्रीवास, देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप राजपुरोहित, जैनुअल, अनीता घुले, जितेंद्र मालवीय सहित कुल 48 लोगों ने सहभागिता दी।