250 की आंखों की जांच, दी नेत्रों में होने वाले रोगों की जानकारी
महावीर ज्ञानपीठ महिला मंडल एवं डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया
![](https://kanaktimes.com/wp-content/uploads/2024/12/Picsart_24-12-09_15-47-25-010-780x470.jpg)
उज्जैन। महावीर दिगंबर जैन धर्मशाला लक्ष्मीनगर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर के माध्यम से लगभग 250 सदस्यों का नेत्र परीक्षण किया गया।
मंडल सचिव परिधि बड़जात्या के अनुसार महावीर ज्ञानपीठ महिला मंडल एवं डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में इंदौर से पधारे डॉ. अंकित एवं उनकी टीम अक्षय एवं बलवंत ने सभी का नेत्र परीक्षण किया। शिविर की शुरुआत में रानी पहाड़िया एवं मधु कोठारी द्वारा मंगलाचरण किया गया एवं डॉ. अंकित ने सभी उपस्थित सदस्यों को नेत्रों में होने वाले रोगों के बारे में बताया। शिविर में मंडल अध्यक्ष विनीता जैन, सचिव परिधि बड़जात्या, कोषाध्यक्ष विनीता पहाड़िया, संस्थापक अध्यक्ष मंजूषा गंगवाल, उषा कासलीवाल, इंदु जैन, हेमलता मित्तल, अर्चना पहाड़िया, शिल्पा सोगानी, नीतू लूहाड़िया एवं मंडल की सभी सदस्यों के साथ-साथ समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे।