धर्म-अध्यात्म

श्री खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय उत्सव

श्री श्याम जी की भजन संध्या, बारस की खीर चूरमा भोग ज्योत का आयोजन होगा

उज्जैन। श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय उत्सव 11 एवं 12 दिसंबर को होगा। 11 दिसंबर को एकादशी को राजाधिराज बाबा महाकालेश्वर की नगरी पारदेश्वर महादेव मंदिर सिद्ध आश्रम रामघाट में विराजे श्री श्याम जी (खाटू नरेश) का दोपहर 12ः30 बजे पुष्पमाला से सुंदर श्रृंगार होगा। संध्या 7 बजे श्री श्याम जी की भजन संध्या आरंभ होकर प्रभु इच्छा तक रहेगी तत्पश्चात आरती होगी।
12 दिसंबर को सुबह 8 से 9 बजे तक बारस की खीर चूरमा भोग ज्योत का आयोजन होगा। समस्त श्याम प्रेमी से परिवार सहित पधार कर भजन संध्या एवं ज्योत का लाभ लेने की अपील सरोज अग्रवाल, तरुण मित्तल, सुरेंद्र जोशी, सुनील अग्रवाल, राजेश सारडा, विजय गोयल, सुधा अग्रवाल, एवं समस्त श्री श्याम सेवा समिति श्री श्याम मंदिर सिद्ध आश्रम उज्जैन ने की है।

Related Articles

Back to top button