खेल-खिलाडी

बैडमिंटन खेल में पद के लिए नहीं, पदक के लिए आया हूँ – वैभव यादव

वैभव यादव ने उज्जैन जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष पद पर किया पदभार ग्रहण

उज्जैन। उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पदभार ग्रहण एवं खेल अभिनंदन समारोह का भव्य ऐतिहासिक आयोजन माधव क्लब में किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेडा थे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन के महासचिव अनिल चौगुले इंदौर ने की। विशेष अतिथि के रूप में निगम मेयर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन की सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमरीश नाडकर थे। इस अवसर पर लगातार 25 वर्षों से बैडमिंटन खेल को तराशने वाले  मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वशिष्ठ ने खेल भावना के साथ उज्जैन जिला बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष पद पर बैडमिंटन की युवा प्रतिभा वैभव यादव को अध्यक्ष पद का ताज सौंप दिया। उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष वैभव यादव का शाल, श्रीफल, दुपट्टा एवं आकर्षक मोमेंटो द्वारा विशिष्ट अभिनंदन किया गया। वैभव यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं खेलों में पद के लिए नहीं वरन पदक के लिए आया हूं। उज्जैन के हर खेलो और खिलाड़ियों का उत्थान हो खेल सुविधाएं प्राप्त हो यही मेरा संकल्प है। मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने कहा की उज्जैन के सांस्कृतिक वैभव के साथ-साथ खेलों के विकास और वैभव में भी आने वाले समय में हिज़ाफा होगा। मेयर मुकेश टटवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी समय में नगर पालिक निगम खेलों के विकास में भरपूर योगदान प्रदान करेगा। सभापति कलावती यादव ने कहा कि पद पर बने रहने के लिए प्रवीणता, सहजता, समरसता, सरलता, मान सम्मान का ध्यान रखते हुए अनुभवी व्यक्तित्व के मार्गदर्शन में कार्य करने से सफलता का परचम फहराना है। शाब्दिक स्वागत प्रवीण वशिष्ठ ने दिया। इस अवसर पर अनिल चौगुले ने नवनियुक्त अध्यक्ष वैभव यादव, सचिव अनुराग शर्मा, कोषाध्यक्ष अश्विन शर्मा को शपथ दिलवाई। सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास थे। आभार प्रदर्शन ओंकार पाल ने किया। उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा प्रवीण वशिष्ठ की 25 वर्षीय सेवाओं के लिए खेल उपलब्धि अभिनंदन पत्र के माध्यम से सम्मानित किया। अभिनंदन पत्र का वाचन रवि ठक्कर इंदौर ने किया। इस अवसर पर राजेश कुशवाह, डॉ रवि रविंद्र सोलंकी, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह, इंजी गजेंद्र मेहता, अरविंद जोशी, राजेश शर्मा, सतीश मेहता विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times