कीर समाज की धर्मशाला और मंदिर पर अवैधानिक रूप से कब्जा करने का षड्यंत्र रचने का आरोप
जिन्हें समाज ने नकार दिया वे सोशल मीडिया पर सारी मर्यादाएं लांघ रहे - इंजी. प्रकाशसिंह कीर
उज्जैन। उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के अध्यक्ष प्रकाशसिंह कीर ने तथाकथित स्वयंभू अध्यक्ष तेजू बाबा को समाज विरोधी बताते हुए प्रगतिशील कीर समाज को गुमराह कर समाज की धर्मशाला और समाज के मंदिर पर अवैधानिक रूप से कब्जा करने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। प्रकाशसिंह कीर ने आरोप लगाया कि तेजू बाबा समाज के स्वजातीय भाइयों और बहनों में गलत धारणा फैला रहा है, जिसका समाज जनों ने विरोध किया है।
समाज द्वारा इंजीनियर प्रकाश कीर को सर्व सम्मति से उज्जैन कीर समाज धर्मशाला का अध्यक्ष चुना गया था। जिसके बाद से उज्जैन, देवास, इंदौर, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, भोपाल, होशंगाबाद, रायसेन, नीमच, मंदसौर, रतलाम सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश में समाज में उत्साह व युवाओं में जोश का वातावरण व्याप्त है। समाज के कार्यक्रमों में इंजीनियर प्रकाश कीर को मिल रहे अपार स्नेह और उनका जगह जगह हो रहा जोशीला स्वागत जिससे कुछ अपवाद रूपी लोग बौखला रहे है, जिनको समाज ने ठुकरा दिया वो लोग अब अनैतिक कार्य कर रहे है। समाज के ग्रुपों में सोशल मीडिया पर सारी मर्यादाओं को लांघ रहे है। जो व्यक्ति अपने आप को महंत कहता है वो सोशल मीडिया पर गंदी गंदी गालियां बक रहा है। ऐसे शब्दों का उपयोग कर रहा है जिससे उसका व्यक्तित्व कैसा है सभी समाज के लोगो के सामने आ गया है। महंत नाम को बदनाम कर वह व्यक्ति महंत नाम का सहारा लेकर लोगो को बहकाने का काम कर रहा है। खुलेआम सोशल मीडिया पर गाली देकर उसने उसके व्यक्तित्व को दिखाया है कि वह पद पर जबरन बने रहने के लिए अनैतिक कार्य कर सकता है। इंदौर और सांवेर में वीरांगना मां पूरीबाई कीर के जन्मोत्सव पर आयोजित विशाल शोभा यात्रा व वाहन रैली में इन लोगों को बुलाया तक नहीं। जिससे ये लोग बौखला चुके है। शोभा यात्रा व वाहन रैली की सफलता इन जैसे कुछ लोगों को पच नहीं रही है। उज्जैन धर्मशाला के ऊर्जावान सक्रिय युवाओं की आन बान शान इंजीनियर प्रकाश कीर को संपूर्ण मध्य प्रदेश मिल रहे अपार स्नेह से बाबा जैसे कुछ लोग बौखला चुके है, अब सारी हदे पार करते हुए सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिख रहे है। प्रकाशसिंह कीर ने कहा कि ऐसे लोग जो समाज में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे है जिनको सभी जानते है और जान चुके है। उनके विरुद्ध हम बड़ी कार्यवाही करने जा रहे है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर उज्जैन कीर समाज धर्मशाला के अध्यक्ष पद पर जबरन अधिकार करने का प्रयास करने वाले तथाकथित बाबा व उसका साथ देने वाले लोगों का भांडा फोड़ करने हेतु संपूर्ण समाज के सामने व पत्रकारों के समक्ष पत्रकार वार्ता कर उनकी करतूतों को उजागर किया जाएगा। समाज के जिस भी व्यक्ति के साथ इन लोगों ने अत्याचार किया है, और किसी से रुपए लेकर वापिस नहीं दिए, और किन किन को झूठ का सहारा लेकर झूठे ख्वाब दिखाकर आर्थिक रूप से लुटा है, परेशान किया है उसका काला चिट्ठा तैयार कर लिया गया है। वहीं आदिवासियों के साथ किए गए अत्याचार और उनके काम करवाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए हड़पने की करतूत को सबूतों के साथ सामने लाकर भांडा फोड़ किया जाएगा व इनकी करतूतों के विरुद्ध पुलिस विभाग में शिकायत कर समाज के व आदिवासी समाज के निर्दोष लोगों को न्याय दिलाया जाएगा।