धर्म-अध्यात्म
तीन दिवसीय गिरिराज यात्रा के लिए हुआ कार्यालय का शुभारंभ
कार्यालय पर प्रतिदिन रात्रि 8ः30 से यात्रा संबंधी चर्चा हेतु संपर्क कर सकते हैं
उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल के द्वारा आयोजित श्री गिरिराजजी तीन दिवसीय यात्रा के लिए मंडल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर के कर कमलो द्वारा कार्यालय का शुभारंभ हुआ।
मंडल के मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि शहीद पार्क पर जयेश श्राफ़ के ऑफिस पर प्रारंभ हुए कार्यालय पर प्रतिदिन रात्रि 8ः30 से यात्रा संबंधी चर्चा हेतु संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर विशाल नीमा, अमित नागर, आनंद पुरोहित सहित मंडल के समस्त पदाधिकारीगण मौजूद थे।