समाज संसार

मकसूद अली को फखरे मिल्लत अवार्ड से नवाजा

मकसूद अली को सेवाओं के लिए सिपास नामा और शॉल पेश की

उज्जैन। सामाजी अदबी खिदमात के लिए उर्दु राब्ता कमेटी बुरहानपुर एवं काजी हसन रजा मैमोरियल सोसाइटी खंडवा द्वारा फखरे मिल्लत अवार्ड से कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सय्यद मक़सूद अली को सम्म्मानित किया गया।
मकसूद अली को सेवाओं के लिए सिपास नामा और शॉल पेश की गई। इस मौके पर नईम अख्तर खादमी, शऊर आशना, हफ़ीज पटेल खंडवा, कुंवर जावेद राजस्थान, सिकंदर हयात रूड़की उत्तराखंड मौजूद थे। सम्मान से नवाज़े जाने पर मकसूद अली मित्र मंडल उज्जैन मध्यप्रदेश ने मुबारकबाद पेश की।

Related Articles

Back to top button