राजनीति
एक साल बे मिसाल, गणेश मंदिर पर महाआरती कर किया लड्डुओं का वितरण
अनाज, दलहन, तिलहन व्यवसायी संघ द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक वर्ष के विकासपूर्ण कार्यकाल की सफलता का उत्सव कृषि उपज मंडी में मनाया। इसी उपलक्ष्य में शुक्रवार को सुबह 11 बजे कृषि मंडी स्थित गणेश मंदिर पर अनाज, दलहन, तिलहन व्यवसायी संघ द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उत्तर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा और भाजपा नेता जगदीश पांचाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। महाआरती के पश्चात प्रसादी स्वरूप लड्डुओं का वितरण विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव हजारी लाल मालवीय, उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक तल्लेरा एवं राजेंद्र राठौर ने भाजपा के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सतीश राजवानी, निमेष अग्रवाल, मनीष गांवड़ी, राजेश बंसल, पवन विश्वकर्मा, राहुल शेखावत, राजू राठौर, अभिषेक जैन, हितेश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, अमर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कैलाश जाट, महेन्द्र जैन नगर के सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण और सामूहिक उत्साह ने आयोजन को अत्यंत सफल और यादगार बना दिया।