31 दिसंबर बैरवा दिवस पर निकलेगी विशाल वाहन रैली
बैरवा समाज की हुई बैठक, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी शामिल होंगे
उज्जैन। 31 दिसंबर बैरवा दिवस को लेकर संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा में बैरवा समाज की वृहद बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज जनों ने बैरवा दिवस को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।
आयोजन समिति से झोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर ने बताया कि 31 दिसंबर बैरवा दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी शामिल होंगे। आयोजन को भव्य रूप से आयोजित करने हेतु बैरवा समाज के वरिष्ठ जन व समाजसेवीयों ने अपने-अपने सुझाव दिए जिसमें तय किया गया कि तीन बत्ती चौराहा से विशाल वाहन रैली मंचीय कार्यक्रम के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए किशनपुरा बालाजी मंदिर पर समाप्त होगी।
बैठक में अभा महासभा अध्यक्ष राजेश जारवाल, महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, मीना जोनवाल, डॉ प्रभुलाल जाटवा, सुरेंद्र मेहर, दीपक मेहरा, दिनेश जाटवा, जितेंद्र कुवाल, जितेंद्र तिलकर, राजकुमार खलीफा, आनंद बागोरिया, सुनील गोठवाल, जितेंद्र तिलकर, सतीश मरमट, मनीष जाटवा, रमेश हनोतिया, शीला मरमट, प्रेमलता बेंदवाल, माया जाटवा सहित समाजजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन लालचंद भारती ने किया। आभार राजकुमार केरोल ने माना।