समाज संसार

चंपाषष्ठि महोत्सव, बाबा मल्हार को लगाया छप्पन भोग, हुआ भंडारा

बाबा मल्हारी मार्तंड की शाही सवारी धूमधाम से निकाली

उज्जैन। क्षत्रिय मराठा समाज उज्जैन द्वारा आयोजित चंपाषष्टि महोत्सव की पूर्णाहुति पर 8 दिसंबर को बाबा का भंडारा मंदिर परिसर में रखा गया। जहां पर छप्पन भोगों का नैवेद्य लगाया गया। यहां अपार जनसमूह ने बाबा मल्हार की प्रसादी को ग्रहण किया।
कार्यक्रम के संयोजक रंजीत सपकाले, सुनीता पाटिल एवं सह सयोजक रेखा कदम, मधुकर यादव ने बताया कि 2 दिसंबर से प्रारंभ हुए महोत्सव में बाबा मल्हारी मार्तंड की शाही सवारी 7 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। मंदिर पहुंची बाबा मल्हार की पालकी की बड़ी धूमधाम से आरती की गई। रास्ते भर पालकी का स्वागत विभिन्न मंचो से बड़ी धूमधाम से शहर वासियों ने किया। समाज जनों की भीड़ ने बाबा मल्हार की सवारी में चारचांद लगा दिए। कार्यक्रम के समापन पर आयोजित महाप्रसादी में क्षत्रिय माराठा समाज के पदाधिकारी, सम्मानित सदस्यगण, वरिष्ठ सदस्यगण, बच्चे, महिलाएं, पुरुष ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे प्रसादी में हजारों की संख्या में समाज बच्चों ने महिलाओं ने और पुरुष शामिल हुए। बाबा की सवारी में क्षत्राणियों ने नासिक ढोल विशेष रूप से बजाया। बच्चों ने लेजियम ओर अखाड़ा प्रस्तुत किया। सवारी में समाज के बच्चों ने छत्रपती शिवाजी महाराज ओर जिजामाता की भूमिका में प्रस्तुति दी। इन सभी को समाज द्वारा पुरस्कृत, सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अशोक कदम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता पाटिल, उपाध्यक्ष मुकेश शिंदे, सचिव रंजीत सपकाले, वीरेंद्र काले, शरद शितोड़े, अनिल गावडे, दिलीप जाधव, राजेश खोयरे, ममता ख़ोयरे, शरद शितोले, ज्योति सपकाले, दिलीप जाधव, दीप गावड़े, अन्नकूट के प्रभारी निधि जाधव, एकता शिंदे, कुमारी संतोष माधवराव जाधव, यशवंत चव्हाण, अर्चन चव्हाण, अनीता शिंदे, लक्ष्मी वरखड़े, प्रशांत शिंदे, रणजीत राव शिंदे, विजय पाटिल, रणजीत राव शिंदे, यशोदा शिंदे, अनिल बोडके, अजय शिंदे बासखेड़ी, प्रियांशु सपकाले, अक्षित जाधव, अक्षिता जाधव, दिलीप पावर, प्रदीप खड़गे सहित समस्त क्षत्रिय मराठा समाज मौजूद रहा। कार्यक्रम के संयोजक रंजीत सपकाले, सुनीता पाटिल एवं सह सयोजक रेखा कदम, मधुकर यादव ने क्षत्रिय मराठा समाज उज्जैन के सभी समाजजन, धर्मप्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया जिन्होंने मल्लारी मार्तंड की शाही सवारी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही समस्त आयोजनों में सहभागिता की तथा अंतिम दिन 8 दिसंबर को हुए आयोजन में सहयोग करते हुए सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button