धर्म-अध्यात्म

हिंदू मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण स्वीकार नही- महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी जी महाराज

अर्जी वाले 81 फीट ऊंचे हनुमानजी की प्रतिमा के लिए बनने वाले उज्जैन कैंप स्थल पर हुई धर्मसभा

उज्जैन। चर्च, मस्जिद और गुरुद्वारे सरकार के नियंत्रण में नहीं है, तो हिंदू मंदिरों पर भी सरकार का नियंत्रण स्वीकार नहीं।
यह बात प्रयागराज में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी जी महाराज ने कही। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत महाकुंभ नगर में अर्जी वाले 81 फीट ऊंचे हनुमानजी की प्रतिमा के लिए उज्जैन कैंप लग रहा है। यहां देश-विदेश से आए साधु-संतों ने सनातन बोर्ड के गठन का निणर्य लिया। यह बोर्ड हिंदू धर्म के मठ-मंदिरों के संरक्षण का कार्य करेगा और सरकार के नियंत्रण से मंदिरों को मुक्त कराने के प्रयास करेगा। महाकुंभ के दौरान 27 जनवरी 2025 को धर्म संसद का आयोजन होगा, जिसमें धर्म और समाज से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, 20 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरीजी महाराज के सानिध्य में महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन होगा। धर्मसभा में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज, प्रकाशानंदजी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत ओंकार गिरीजी महाराज, गुरु मां आनंदमईजी सहित सैकड़ों संत-महंत उपस्थित थे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रिंस प्रेम यादव, जितेंद्र यादव, विजय नारायण पांडे और अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। सभा में मठ-मंदिरों के संरक्षण के लिए सनातन बोर्ड का गठन करने पर जोर दिया गया। सनातन बोर्ड का उद्देश्य मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराकर उनका उचित प्रबंधन और संरक्षण सुनिश्चित करना है। महाकुंभ के दौरान तीर्थ़्यात्रियों और धमर्मालुओं के लिए महामृत्युंजय महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा और श्री शिव महापुराण कथा, महारुद्राभिषेक व गरीबों को कंबल वितरण और अन्य सेवा कार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरीजी महाराज के सानिध्य में होंगे। प्रयागराज महाकुंभ में यह आयोजन सनातन धर्म की गहराई और संस्कृति को संरक्षित एवं प्रचारित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Related Articles

Back to top button