अंतरविद्यालयीय समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता में दिखा प्रतिभाओं का जलवा“
“सहोदया समूह द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के 16 सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों ने लिया हिस्सा
उज्जैन। अक्षत इंटरनेशनल स्कूल में देवास उज्जैन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत अन्तर्विद्यालयी समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा कर की गई। इसके अंतर्गत उज्जैन जिले के 16 सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों ने भाग लिया और विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुतियों द्वारा वहां की संस्कृति व सभ्यता से सभी को अवगत करवाया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ तीन प्रतुतियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया प्रतिभागी स्कूलों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। श्रेष्ठ तीन स्कूल के नाम कार्मल कान्वेंट स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल व दीन्हा कान्वेंट स्कूल रहे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में शहर के नृत्य आचार्या पलक पटवर्धन, पल्लवी बेंद्रे, आयुषी त्रिवेदी ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में समाज सेविका सुनीता पंड्या, शैक्षणिक निदेशक सरोज वागले, डाइरेक्टर राहुल पंड्या, उप प्राचार्या पल्लवी दिवाकर, समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। यह जानकारी विद्यालय की सीसीओ राखी मेहता ने दी।