समाज संसार

अग्रोहा-धाम को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में जोड़ा जाए- अर्पित गोयल अनंत

पत्र देकर मुख्यमंत्री से की मांग, मुख्यमंत्री के सफल कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया स्वागत, दी बधाई

उज्जैन। उज्जैन प्रवास पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेश के मुखिया बने 1 साल पूर्ण होने पर स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी। साथ ही महाराजा अग्रसेनजी की कर्मभूमि, अग्रवाल समाज के मुख्य धार्मिक स्थल अग्रोहा धाम, जिला हिसार (हरियाणा) को मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री-तीर्थ-दर्शन योजना के अंतर्गत शामिल करने की मांग युवा समाजसेवी अर्पित गोयल अनंत द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र देकर की गई।
अर्पित गोयल अनंत ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कराई जाती है। ट्रेन के माध्यम से इंदौर, देवास, उज्जैन होते हुए अग्रोहा धाम की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत शामिल होना चाहिए, जिससे मालवा-निमाड़ में निवासरत अग्रबंधुओं को अग्रोहा धाम के दर्शन करने का लाभ प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button