KT खबर

प्रथम पोस्टिंग से लौटे उज्जैन के अग्निवीर सैनिक नरेंद्र सिंह परमार का सम्मान

अग्निवीर सैनिक की मां के चरणों में शत शत नमन, जिन्होंने ऐसा वीर पुत्र अपनी कोख से पैदा किया- मंगेश श्रीवास्तव

उज्जैन। पठानकोट में प्रथम पोस्टिंग से लौटे उज्जैन के अग्निवीर सैनिक नरेंद्र सिंह परमार एवं उनके पिता कन्हैयालाल परमार का सम्मान आगर रोड नाका 5 नंबर पर हार फूल, दुपट्टा पहनाकर ढोल ढमाके से एवं शॉल पहनाकर किया गया। साथ ही वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं हरिओम सक्सेना का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया।
इस दौरान इंदिरा नगर वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि अग्निवीर सैनिक की मां के चरणों में शत शत नमन, जिन्होंने ऐसा वीर पुत्र अपनी कोख से पैदा किया। जो आज भारत माता की सेवा में जा रहा है। वहीं वीर सैनिक नरेंद्रसिंह परमार ने भारत माता के उद्घोष के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना भारत सरकार की बहुत अच्छी योजना है, जिन्होंने यह भ्रम फैलाया था कि अग्निवीर सैनिक नहीं है यह सब एक भ्रम है। इस दौरान बाबूलाल गहलोत, शंकर सक्सेना, सोनू सक्सेना, मोनू सक्सेना, मोहित सक्सेना, गुलाबजी, बबलू बुंदेला, किशोर पांचाल, अनिल राठौड़, रामस्वरूप गोस्वामी, आत्माराम सिसोदिया, नरेंद्र सिंह परमार, प्रियांश श्रीवास्तव, आरिफ खान, शिव श्रीवास्तव, सुनीता सक्सेना, सुनीता प्रीति, सपना सक्सेना, प्रेरणा, काव्य, आयुष, जयेश, गोलू सहित बड़ी संख्या में रहवासियों द्वारा उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। यह जानकारी शंकर सक्सेना ने दी।

Related Articles

Back to top button