पाठशाला
सलाद सजाने से आप परिवार का दिल जीत सकतीं हैं – उर्मिला बागड़िया
जज़्बा के निःशुल्क समर कैंप में सलाद कटिंग और डेकोरेशन सत्र आयोजित

उज्जैन। जज़्बा के निःशुल्क समर कैंप में सलाद कटिंग और डेकोरेशन सत्र आयोजित किया गया। हारून नागौरी और असलम मंसूरी ने बताया कि भार्गव मार्ग स्थित जामिया इस्लामिया स्कूल में उर्मिला बागड़िया द्वारा संचालित इस सत्र में बच्चों को कई तरह के सलाद बनाना और सजाना सिखाया गया। सबुल हसन और सलीम देहलवी ने बताया कि इस अवसर पर शाहिदा नईम खान ने संबोधित करते हुए कहा कि सलाद कटिंग और डेकोरेशन से आप अपने परिवार का दिल जीत सकते हैं। भुरू शेख और इरशाद नागौरी ने बताया कि रुबीना सरफ़राज़ कुरेशी ने कहा कि भोजन में सलाद का महत्वपूर्ण स्थान है। अच्छे भोजन से पहले अच्छे सलाद का होना निहायत ज़रूरी है। अतहर आलम अंसारी और इमरान ख़ान खान ने बताया कि शबनम वसीम अब्बास ने कहा कि छात्राओं के आगामी भावी जीवन में सलाद डेकोरेशन एक नई दिशा देता है। इंसाफ कुरेशी और आरिफ़ ख़ान ने बताया कि शगुफ़्ता फ़रीद कुरेशी ने कहा कि सलाद सजाने से महिलाएं अपने परिवार का दिल जीत सकती हैं। इंजीनियर जावेद कुरेशी और वसीम अब्बास ने बताया कि कार्यक्रम संचालन नईम खान ने किया और आभार मंसूर हुसैन ने माना। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रतिदिन अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षकगण परवेज़ ख़ान, ज़हीर ख़ान बाबा, हाफ़िज़ शाहनवाज़, हाफ़िज़ सलमान, हिबा ख़ान, ख़दीजा फ़ातिमा, शाइस्ता परवीन, शाहेना परवीन, सानिया खान, जज़्बा के सदस्यगण एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



