व्यापारिक मिलन समारोह में होगा स्वच्छता कर्मियों का सम्मान
कार्यक्रम में संघ के समस्त व्यापारी बंधु एवं सफाई कर्मचारी शामिल रहेंगे

उज्जैन। विक्रमादित्य फ्रीगंज व्यापारी महासंघ उज्जैन का व्यापारिक मिलन समारोह 21 अक्टूबर को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक शर्मा परिसर देवास रोड पर आयोजित किया जाएगा।
संघ के सचिव अनिल राठौर ने बताया कि समारोह में सफाई कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति कलावती यादव, नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा रहेंगे। अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष गोविंद यादव बबलू भय्या करेंगे। दीपावली के दूसरे दिन आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में संघ के समस्त व्यापारी बंधु एवं सफाई कर्मचारी शामिल रहेंगे।