रूप चौदस पर ‘स्वर्ग पान’ पहुंचे महापौर, अपने हाथों से लोगों को खिलाया मीठा पान
पान खाने आए लोगों ने समस्याएं भी बताई, महापौर ने पान पर कत्था गुलकंद लगाते, समस्याओं का निराकरण भी किया

उज्जैन। दीपावली के एक दिन पहले रूप चौदस पर शहर के महापौर मुकेश टटवाल अपनी 30 साल पुरानी पान की दुकान ‘स्वर्ग पान’ पर पहुंचे। यहां महापौर ने लोगों को मीठा पान खिलाया। ऐसे में लोग अपनी समस्याएं लेकर भी महापौर के समक्ष पहुंचे, महापौर टटवाल ने पान पर कत्था मीठी चटनी, सौंफ, गुलकंद लगाते हुए मीठा पान खिलाने के साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया।
महापौर मुकेश टटवाल की यह पान की दुकान इंदौर रोड स्थित संत नगर में करीब तीन दशक पुरानी है। महापौर ने बताया कि उन्होंने 30 साल पहले इसी दुकान से अपने जीवन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, “यह मेरी खुद की दुकान है। जब भी प्रमुख त्योहार होते हैं और मुझे समय मिलता है, मैं यहां आता हूं।“ यहां आकर सभी लोगों से मिलना हो जाता है और अपनी दुकान पर बैठकर सभी को पान खिलाकर उन्हें खुशी मिलती है। इस दौरान लोग अपनी बातें भी साझा करते हैं, जिससे उनसे सीधा संवाद स्थापित होता है। दीपावली पर्व से एक दिन पहले रविवार को अपनी 30 साल पुरानी पान की दुकान पर पहुंचे महापौर टटवाल ने दुकान पर आए लोगों को मीठे मसाले के साथ पान खिलाया और उनके साथ समय बिताया। महापौर ने सभी को दीपावली की मंगल कामनाएं भी दी।