धर्म-अध्यात्म

पाट स्थापना के साथ प्रारंभ हुई नौ दिन नवकार आराधना 

जैन यूनिटी फोरम उज्जैन, मुंबई द्वारा अवंती पार्श्वनाथ दादा के दरबार में 9 दिनों तक किये जाएंगे जाप

उज्जैन। जैन यूनिटी फोरम उज्जैन मुंबई द्वारा अवंती पार्श्वनाथ दादा के दरबार में संस्थापक मनोज सुराणा की प्रेरणा से विगत 15 वर्षों से पर्यूषण पर्व पर नौ दिन नवकार जाप, पारस इकतीसा, भक्तांबर स्त्रोत, चेत्यवंदन सहित विभिन्न धार्मिक गतिविधियां नौ दिन नवकार आराधना में प्रतिदिन सुबह होती है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी 19 अगस्त की सुबह ग्रुप परिवार द्वारा पाट स्थापना प्रभु की तस्वीर जाप स्थल पर लगाकर विधिवत रूप से नौ दिन नवकार आराधना प्रारंभ की गई।
ग्रुप संयोजक अंजू मनोज सुराणा ने बताया कि प्रथम दिन मंगलवार को सैकड़ों आराधकों ने आराधना की। लाभार्थी अनिल तारा वैभव ईशा सोनम इयांशु जैन रहे। मंडल के उपहार के लाभार्थी मनोज अंजू सुराणा रहे। पहले दिन बंपर ड्रा चांदी का सिक्का रमेश पावेचा को मिला। लक्की ड्रा डिजिटल तकनीक द्वारा निकाला गया। जीवन दीप महिला विंग, आदिश्वर महिला मंडल नयापुरा, मरुदेवी सामयिक मंडल बड़ा उपाश्रय आकर्षण का केंद्र रहे। मंडलों का बहुमान अवंती पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनोज अंजू सुराणा, धर्मेंद्र साधना जैन, अशोक दर्डा, राजेश सोनी, प्रमोद पटवा, संतोष तारा सालेचा, अंकित अमीषा जैन, जुली तन्वी गोलेछा, नितेश जया नाहटा, ललित कोठारी, जिनेश सराफ, रमेश चोपड़ा, महेश मधु घूघरिया, निधि जैन, साधना बाफना, प्रदीप नाहटा, जय जैन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times