धर्म-अध्यात्म
रामायणजी के महापारायण पर हुई महाआरती, हजारों भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी
हनुमानजी से उज्जैन में अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की

उज्जैन। बाबा महाकाल की धार्मिक नगरी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ओमकार दास गुरु व्यायामशाला उर्दूपुरा में रामायणजी के महा पारायण के उपलक्ष में महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
लगातार 24 वर्षों से प्रति माह होने वाली रामायण महारानी परायण का आयोजन वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद सपना जितेंद्र सांखला द्वारा किया गया। विशेष रूप से महाआरती में भरतरी गुफा के पीर महंत राम नाथजी महाराज शामिल हुए। पार्षद सपना सांखला ने बताया कि आरती कर हनुमान जी से उज्जैन में अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना कीं सभी खुशहाल हों, निरोगी रहें, पेड़-पौधे हरे-भरे रहें और किसानों की फसलें अच्छी हों एवं शहर की समृद्धि और प्रकृति के संरक्षण की कामना की गई। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं समाज के लोगों ने हनुमान जी से आशीर्वाद लेकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के अंत में मंदिर समिति द्वारा पीर महंत राम नाथ जी महाराज का शाल श्रीफल से सम्मान किया और मंदिर प्रांगण में आतिशबाजी की गई। इस मौके पर मारवाड़ी माली समाज के अध्यक्ष मोती भाटी, रामी माली समाज के अध्यक्ष गजानंद माली, मंगलनाथ मंदिर के महंत अमर भारती, पत्नेश्वर महादेव मंदिर के महंत रितेश गुरुजी, कथावाचक पंडित कमलेश शर्मा, युवा मंच सत्संग समिति के अध्यक्ष मनोहर परमार, गोपाल बागरवाल, किशोन भाटी, बाबूलाल मारोठिया, वीरेंद्र मंडलोई, अभय मेहता, दिलीप जैन, सुधीर सांखला, अभिषेक देवड़ा, वीरेंद्र गेहलोद, राजा ठाकुर, पप्पू शर्मा एवं सभी वरिष्ठ आशीर्वाददाता और युवा साथी, सामाजिक और पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।



