उज्जैन मंडी आउटसोर्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने राकेश डाबी
राकेश डाबी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं को उठाएंगे- गुलशन मंसूरी

उज्जैन। चिमनगंज मंडी उज्जैन में महत्वपूर्ण कार्य आउटसोर्स कर्मचारी के द्वारा पूरा किया जा रहा है। कर्मचारियों की जरूरत और परेशानियों को देखते हुए आउटसोर्स कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष गुलशन मंसूरी के द्वारा संगठन के निर्णय के बाद चिमनगंज मंडी उज्जैन के आउटसोर्स कर्मचारी संघ का अध्यक्ष राकेश डाबी को नियुक्त किया गया।
संघ के संभाग अध्यक्ष गुलशन मंसूरी ने कहा कि राकेश डाबी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे एवं कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं को उठाएंगे एवं शासन से मांगों को पूरा करवाने में मदद प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौहान, सचिव जितेंद्र गरासिया, गोवर्धन सिंह परिहार, नितिन गुप्ता राहुल बलेचा, विशाल सुनेल, राकेश सिसोदिया, विशाल चौहान, अजय चौहान, हरिराम मारु उपस्थित थे।