खेल-खिलाडी
उज्जैन जिला बैडमिंटन टीम का हुआ चयन
63वी इंटर डिस्ट्रिक्ट और 78वीं एमपी सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उज्जैन टीम का प्रतिनिधित्व करेगी

उज्जैन। उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर नानाखेड़ा स्टेडियम पर उज्जैन टीम का सिलेक्शन ट्रायल आयोजित
किया गया।
गोपाल बलवानी ने बताया कि टीम में आरव श्रीवास्तव, आदि पटवा, शिवांश पाल, तनिष्क सोलंकी, दिव्यांश व्यास, जूही चौधरी, वनाधि चौधरी का चयन किया गया। यह टीम भोपाल में आयोजित जी एच रायसोनी मेमोरियल 63वी इंटर डिस्ट्रिक्ट और 78वीं एमपी सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उज्जैन टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य सत्येंद्र राठौर एवं अथर्व भावसार मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष वैभव यादव, उपाध्यक्ष अनुराग ठक्कर एवं सचिव अनुराग शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
गोपाल बलवानी ने बताया कि टीम में आरव श्रीवास्तव, आदि पटवा, शिवांश पाल, तनिष्क सोलंकी, दिव्यांश व्यास, जूही चौधरी, वनाधि चौधरी का चयन किया गया। यह टीम भोपाल में आयोजित जी एच रायसोनी मेमोरियल 63वी इंटर डिस्ट्रिक्ट और 78वीं एमपी सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में उज्जैन टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य सत्येंद्र राठौर एवं अथर्व भावसार मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष वैभव यादव, उपाध्यक्ष अनुराग ठक्कर एवं सचिव अनुराग शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।



