अभा वाल्मीकि महासभा में राष्ट्रीय महासचिव बने राजेंद्र अजय पदम
रतन डागौर को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समाजजनों ने किया अभिनंदन

उज्जैन। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा में प्रदेश एवं जिले की कार्यकारिणी द्वारा नवनियुक्त समाज के गौरव केन्ट बोर्ड के पूर्व पार्षद राजेंद्र अजय पदम को राष्ट्रीय महासचिव व समाज के युवा प्रखर वक्ता रतन डागौर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया।
बाल योगी उमेश नाथजी महाराज के आशीर्वाद से अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा में राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर राजेंद्र अजय पदम व रतन डागौर का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं युवा समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में केंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी एवं नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज के द्वारा राजेंद्र अजय पदम व रतन डागौर का शॉल श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पुरषोत्तम डागौर उपस्थित थे। संचालन ब्रिजेश गुहेरा एवं नवीन चंदेल ने किया। इस अवसर पर महेश कटारे, मुकेश धौलपुरी, चमन दौहरे, सतीश डागौर, सतीष करोसिया, सिल्लू राम करोसिया, घनश्याम बौध्द, घनश्याम बोहित, गंगाराम करोसिया, रामप्रसाद मट्टु, मनोज खरे, कृष्णा वाल्मिकी, आनंद खरे आदि मौजूद रहे।



