उज्जैन की वानधी चौधरी और धार की अविका ने जीता ओपन स्टेट रेंकिंग बैडमिंटन टूनामेंट
भोपाल की कृतिका पाठक और रोशनी ठाकुर की जोड़ी को 21-16, 21-9 से हराया

उज्जैन। उज्जैन की वानधी चौधरी और धार की अविका वर्मा की जोड़ी ने मन्दसौर मे हुए ओपन स्टेट रेंकिंग बैडमिंटन टूनामेंट में जीत दर्ज कराई हैं।
कोच योगेश बंदेवार ने बताया अंडर 15 बालिका डबल्स के फाइनल मैच में वानधी चौधरी और धार की अविका वर्मा की जोड़ी ने भोपाल की कृतिका पाठक और रोशनी ठाकुर की जोड़ी को 21-16, 21-9 से हराया। वानधी चौधरी ने उज्जैन के महानंदा विक्रमादित्य बैडमिंटन क्लब में कोच योगेश बंदेवार और शैलेंद्र मिश्रा से प्रशिक्षण लिया है। कुछ समय पहले वानधी और अविका वर्मा का सिलेक्शन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (साईं) में हुआ है। वानधी की इस उपलब्धि के लिए उज्जैन के सभी खेल एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।



