
उज्जैन। दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत पढ़ोगे लिखोगे तो देश का ऊंचा करोगे नाम एक जन जागरण अभियान के लिए फोल्डर का विमोचन विधायक अनिल जैन कालूहेडा द्वारा किया गया।
विमोचन अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने कहा कि ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं। इस अवसर पर सोसाइटी अध्यक्ष डॉ दीपक जैन, उज्जैन जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन अध्यक्ष रुपेश नाहर, सोसाइटी उपाध्यक्ष रवि श्रीमाली, दौलतगंज मंडल महामंत्री विकास राठौड़, डायरेक्टर चेतन अहिरवार एवं संस्था सदस्य उपस्थित रहे।



