समाज संसार
श्री वल्लभ वैष्णव महिला मंडल के निर्विरोध हुए चुनाव
अध्यक्ष नूपुर नीमा, सचिव मनीषा नागर, कोषाध्यक्ष कामिनी शाह बनी

उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव महिला मंडल के चुनाव महाप्रभुजी की बैठक अंकपात मार्ग पर चुनाव अधिकारी पारूल शाह एवं वर्तिका नागर के नेतृत्व में निर्विरोध संपन्न हुए।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि 1 वर्ष के लिए हुए निर्वाचन में अध्यक्ष नूपुर नीमा, सचिव मनीषा नागर, कोषाध्यक्ष कामिनी शाह नियुक्त हुई। उनकी नियुक्ति पर मंडल के संस्थापक विट्ठल नागर एवं समस्त पदाधिकारी ने तीनों पदाधिकारी का सम्मान कर इन्हें बधाई दी।



