समाज संसार

महिला परिषद अवंती के होली मिलन समारोह में हुए चुनाव

मंजूषा जैन अध्यक्ष, नीतू लुहाड़िया सचिव, वर्षा कासलीवाल कोषाध्यक्ष चुने गए

उज्जैन। महिला परिषद अवंती का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 2025 के लिए नयी टीम का गठन करते हुए मंजूषा जैन अध्यक्ष, नीतू लुहाड़िया सचिव, वर्षा कासलीवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।
मधु कोठारी के अनुसार होली हंगामा के साथ चुनावी सभा   वर्तमान अध्यक्ष प्रतीभा कासलीवाल, सचिव कवीता जैन, कोषाध्यक्ष श्रुती बड़जात्या के संयोजन में आयोजित की गई। जिसमें होली की थीम पर हाऊजी मयुरी पाटनी एवं प्रियंका विनायका द्वारा खिलाई गयी। विनीता पहाड़िया एवं रानी पहाड़िया ने सबका गुलाल लगाकर स्वागत किया। दिव्या जैन व सलोनी कासलीवाल द्वारा राधाकृष्ण के रुप में मनमोहक प्रस्तुति दी गयी साथ ही गेम के संयोजक एवं प्रायोजक भी बनी। मीना जैन एवं मोनिका सेठी ने बहुत ही सुंदर डांस किया। चंदा बिलाला, रश्मि कासलीवाल, राखी जैन एवं शोभा कासलीवाल ने अपनी प्रस्तुति दी। पूर्व अध्यक्ष उषा कासलीवाल एवं मधु कोठारी ने होली की थीम पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। अवंती क्वीन थीम पर तैयार होकर आई संगीता सोनी, संगीता बडजात्या, नीलिमा जैन पोहा, रश्मि सिंघई घड़ी, कामना जैन, कल्पना जैन, रचना बुखारिया, पिंकी जैन, रानी पहाड़िया, बेस्ट अवंती क्वीन ऑन द फ्लोर सिपिका जैन, नटखट अवंती क्वीन प्रिया, क्यूटेस्ट अवंती क्वीन चंदना जैन, प्रोग्राम की रील स्टेटस पर लगा कर ज्यादा से ज्यादा लाइक होने पर दिप्ती गंगवाल, सिपिका जैन मौजूद रहीं। चुनाव अधिकारी स्नेहलता सोगानी, नीता धवल, नीलम पांड्या थी। सभी पुर्व अध्यक्षो ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times