समाज संसार

हुमड़ जैन समाज ट्रस्ट के ढूंढ एवं वार्षिक स्नेह मिलन के साथ हुआ होली मिलन समारोह

सभी सदस्यों का गुलाल और रंगो से स्वागत किया

उज्जैन। हुमड़ जैन समाज ट्रस्ट द्वारा ढूंढ एवं वार्षिक स्नेह मिलन तथा होली मिलन समारोह हुमड़ परिसर सेठी नगर पर आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम प्रदीप डागरिया की पोती एवं अशोक चांपावत की पोती एवं परिवार को बग्गी में बैठा कर बैंड बाजों के साथ समाज की महिलाओं और पुरुषों द्वारा शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ले जाया गया। वहां पर नवागंतुक बालिकाओं को दादा दादी मामा मामी, मम्मी पापा के साथ में मंदिर जी की तीन परिक्रमा लगवाकर सम्यक दर्शन, ज्ञान, चरित्र का अर्ध चढ़वाकर अनिल दोशी द्वारा जैन संस्कार से संस्कारित किया गया। ठंडाई वितरण किया गया और पुनः मंदिर से चल समारोह डांडिया एवं नृत्य के साथ हुमड़ परिसर पहुंचा।
पश्चात् सभी सदस्यों का गुलाल और रंगो से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अतिथि फेडरेशन ऑफ हुमड़ जैन समाज के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश प्रोविंस के उपाध्यक्ष जैना ग्लोबल के अंतरराष्ट्रीय महासचिव सुनील जैन दोशी, समाज के पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश कजावत एवं कविगण थे। दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत जयेश पाड़लिया, धवल दोशी, शैलेश दोशी, सुभाष शाह आदि ने किया। मंगलाचरण आयुषी धवल दोशी ने किया। पश्चात हुमड़ समाज की परंपरानुसार नव निहाल बच्चों की ढूंढ (नामकरण) समाज वरिष्ठों द्वारा करवाई गई। साथ ही होली मिलन एवं स्नेह सम्मेलन में हास्य कवि सम्मेलन में हास्य कवि नरसिंह इनानी, रेखा इनानी, विजय गोपी द्वारा श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। मधु कोठारी एवं मोक्षा दोशी द्वारा समाज सदस्यों को हाऊजी खेलाई गई। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में इंदु अनिल दोशी, शैलेश दोशी, रत्नेश गांधी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संचालन अध्यक्ष अनिल दोशी ने किया एवं आभार महावीर बागड़ियां ने माना। इस अवसर पर समाज वरिष्ठ राजेंद्र पतंग्यां, राजकुमार सालगिया, नानालाल कजावत, सुनील जैन दोशी, चंद्रेश कजावत, तेजकुमार बागड़ियां, विमल गांधी, डॉ दिलीप सेलवाडिया, प्रेम डागरिया, ज्योति दोषी आदि की विशेष उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times